क्रूज मादक पदार्थ मामला: एनसीबी सतर्कता दल ने स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल को सोमवार को तलब किया

punjabkesari.in Monday, Nov 08, 2021 - 12:39 AM (IST)

मुंबई, सात नवंबर (भाषा) क्रूज मादक पदार्थ मामले में वसूली के प्रयासों के आरोपों की जांच कर रही स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की दिल्ली सतर्कता टीम ने बयान दर्ज कराने के लिए स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल को सोमवार को तलब किया है।
इस संबंध में एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि एनसीबी ने आज सैल को समन जारी किया, जिसमें उससे सोमवार को अपराह्न दो बजे सतर्कता टीम के समक्ष पेश होने को कहा गया है।

उन्होंने बताया कि सात अधिकारियों वाली सतर्कता टीम सोमवार सुबह दिल्ली से मुंबई पहुंचेगी। यह टीम उपनगर बांद्रा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के मेस में सैल का बयान दर्ज करेगी।

एनसीबी के गवाह के पी गोसावी का अंगरक्षक होने का दावा करने वाले सैल ने पिछले महीने एक हलफनामे में आरोप लगाया था कि क्रूज मादक पदार्थ मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद उसने गोसावी को 25 करोड़ रुपये की सौदेबाजी करते सुना था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News