रिजर्व बैंक ने पांच करोड़ रुपये की ऋण सीमा वाले चालू खाता मानदंडों में संशोधन किया

Friday, Oct 29, 2021 - 11:40 PM (IST)

मुंबई, 29 अक्टूबर (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को बैंकों द्वारा नए चालू खाते खोलने के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी किए जिनमें ग्राहकों के पास नकद ऋण या ओवर ड्राफ्ट सुविधा के रूप में पांच करोड़ रुपये से कम कर्ज सीमा हो।

यह कदम बेहतर ऋण अनुशासन को लागू करने और कई खाते खोलकर फंड को कहीं और भेजने की जांच करने के लिए उठाया गया है। साथ ही इसमें बैंकों और व्यवसायों को कुछ परिचालन स्वतंत्रता भी दी गई है।

इसके साथ ही सभी गैर-उधारी बैंकों को चालू खाते खोलने से रोक दिया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising