फिनो पेमेंट्स बैंक 1,200 करोड़ रुपये का आईपीओ लाएगा, सूचीबद्ध होने वाला पहला भुगतान बैंक बनेगा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 27, 2021 - 09:27 AM (IST)

मुंबई, 26 अक्टूबर (भाषा) फिनो पेमेंट्स बैंक ने 1,200 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की घोषणा की है। आईपीओ के तहत बैंक 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगा।
फिनो पेमेंट्स बैंक शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने वाला पहला भुगतान बैंक होगा। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 560 से 577 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ 29 अक्टूबर को खुलकर दो नवंबर को बंद होगा।
भुगतान बैंक नए शेयर जारी कर 300 करोड़ रुपये जुटाएगा। वहीं उसके मौजूदा शेयरधारक बिक्री पेशकश (ओएफएस) के तहत 1.5 करोड़ से अधिक शेयर बेचेंगे।
फिनो पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी ऋषि गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि हम मुफ्त उपहार देने पर विश्वास नहीं करते हैं। हम एक साल से अधिक से मुनाफे में हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News