''''''''माइक'''''''' के जरिये मलयाली सिनेमा में कदम रखेंगे जॉन अब्राहम
punjabkesari.in Wednesday, Oct 20, 2021 - 04:28 PM (IST)

मुंबई, 20 अक्टूबर (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम आगामी फिल्म ''''माइक'''' में निर्माता के रूप में काम करके मलयाली सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं।
अब्राहम के बैनर जे ए एंटरटेनमेंट के सहयोग से बनने वाली मलयाली भाषा की इस फिल्म का निर्देशन विष्णु प्रसाद करेंगे। यह अभिनेता रणजीत सजीव की पहली फिल्म होगी।
''''माइक'''' में अनास्वरा राजन, जिनू जोसेफ, अक्षय राधाकृष्णन, अभिराम और सिनी अब्राहम की अभिनय करते नजर आएंगे।
फिल्म का निर्माण बुधवार से मैसूरु में शुरू हो गया। फिल्म आशिक अकबर अली ने लिखी है। निर्माताओं ने एक बयान में यह जानकारी दी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
अब्राहम के बैनर जे ए एंटरटेनमेंट के सहयोग से बनने वाली मलयाली भाषा की इस फिल्म का निर्देशन विष्णु प्रसाद करेंगे। यह अभिनेता रणजीत सजीव की पहली फिल्म होगी।
''''माइक'''' में अनास्वरा राजन, जिनू जोसेफ, अक्षय राधाकृष्णन, अभिराम और सिनी अब्राहम की अभिनय करते नजर आएंगे।
फिल्म का निर्माण बुधवार से मैसूरु में शुरू हो गया। फिल्म आशिक अकबर अली ने लिखी है। निर्माताओं ने एक बयान में यह जानकारी दी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।