मुंबई हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 पर 20 अक्टूबर से बहाल होगा परिचालन

Monday, Oct 04, 2021 - 06:50 PM (IST)

मुंबई, चार अक्टूबर (भाषा) मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) की ओर से सोमवार को कहा गया कि उसका घरेलू यात्री टर्मिनल टी1 20 अक्टूबर को आधी रात से पुनः खोला जाएगा। निजी हवाई अड्डा संचालक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि गोएयर, एयर एशिया इंडिया, स्टार एयर और ट्रू जेट, 20 अक्टूबर आधी रात से टर्मिनल टी1 से अपनी सभी घरेलू उड़ानों का परिचालन बहाल करेंगे।
हालांकि, इंडिगो की कुछ उड़ानें 31 अक्टूबर से बहाल होंगी और ज्यादातर उड़ानें टी2 से परिचालित होंगी तथा बेस उड़ानें टी1 से परिचालित होंगी। देश में कोरोना वायरस जनित महामारी की दूसरी लहर के बाद अप्रैल के मध्य में मुंबई हवाई अड्डे के अधिकारियों ने टी1 से उड़ान सेवाएं निलंबित कर दी थीं और सभी सेवाएं टी2 से परिचालित हो रही थीं।
बयान में कहा गया कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान और हवाई यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि के चलते सीएसएमआईए टी1 पर 20 अक्टूबर से घरेलू उड़ान सेवाएं बहाल कर रहा है। टी1 पर प्रतिदिन लगभग 156 उड़ानें परिचालित होंगी जबकि टी2 पर 396 उड़ानों का परिचालन होगा।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising