लखीमपुर खीरी में हुई घटना की शरद पवार, नवाब मलिक ने निंदा की

Sunday, Oct 03, 2021 - 11:37 PM (IST)

मुंबई, तीन अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़कने और उसमें आठ लोगों के मारे जाने की घटना की रविवार को निंदा की और कहा कि यह किसानों की आवाज को दबाने का बर्बर तरीका है।

पवार ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे किसानों की आवाज को दबाने का बर्बर तरीका। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना की मैं कड़ी निंदा करता हूं।’’
राकांपा के प्रवक्ता एवं महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय जनता पार्टी के मंत्री, उनके बेटे और समर्थकों की यह बर्बर हरकत बेहद निंदनीय है और हम मांग करते हैं कि इस अपराध को अंजाम देने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया जाए।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising