धनशोधन मामला : शिवसेना सांसद के कथित सहयोगी को ईडी हिरासत मे भेजा गया

Tuesday, Sep 28, 2021 - 07:04 PM (IST)

मुंबई, 28 सितंबर (भाषा) मुंबई की एक विशेष अदालत ने शिवसेवा सासंद भावना गवली के एक कथित सहयोगी को धनशोधन मामले के सिलसिले में एक अक्टूबर तक के लिए प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया।
दिन में इससे पहले गवली के कथित सहयोगी सईद खान को धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के संबंधित प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था।

खान को विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया। अदालत ने इस मामले की आगे की जांच के लिए उसे ईडी की हिरासत में भेज दिया।

यह गिरफ्तारी यवतमाल-वाशिम लोकसभा से शिवसेना सासंद गवली से जुड़े कुछ खास न्यासों में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित धनशोधन मामले को लेकर की गयी।
ईडी ने पिछले महीने इस मामले में यवतमाल, वाशिम और मुंबई में कई परिसरों की तलाशी की थी।
यह मामला 18 करोड़ रूपये की कथित धोखाधड़ी को लेकर कुछ आरोपियों के विरूद्ध दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है । इसका संबंध अनियमितताओं से है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising