एलआईसी एचएफएल ने दो करोड़ रुपये तक के आवास ऋण की दर 6.66 प्रतिशत की

Thursday, Sep 23, 2021 - 02:40 PM (IST)

मुंबई, 23 सितंबर (भाषा) एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (एलआईसी एचएफएल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि दो करोड़ रुपये तक के आवास ऋण के लिए अब न्यूनतम 6.66 प्रतिशत ब्याज देय होगा।
एलआईसी एचएफएल ने इससे पहले जुलाई में आवास ऋण की 50 लाख रुपये तक राशि के लिए 6.66 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश की थी।
एलआईसी एचएफएल ने एक बयान में कहा कि यह दर 700 या उससे अधिक के सिबिल स्कोर वाले सभी कर्ज लेने वालों के लिए उपलब्ध है, चाहे उनका पेशा कुछ भी हो।
यह दर 22 सितंबर से 30 नवंबर 2021 तक स्वीकृत ऋणों के लिए है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising