कॉन्टिनेंटल टायर्स ने गुजरात में अपने खुदरा नेटवर्क का किया विस्तार
punjabkesari.in Saturday, Sep 18, 2021 - 07:11 PM (IST)

मुंबई 18 सितंबर (भाषा) टायर कंपनी कॉन्टिनेंटल टायर्स ने सूरत में दो नए स्टोर की शुरुआत के साथ गुजरात में अपने खुदरा नेटवर्क का विस्तार किया है। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने बताया कि दो नए कोंटी प्रीमियम ड्राइव स्टोर क्रमश: 800 और 2,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैले है।
कंपनी इन नए स्टोर के जरिये हाल में बाजार में उतारी गई अपनी सीसी6, यूसी6 और एएक्स6 टायर श्रृंखला के साथ टायर सेवाओं में आधुनिक प्रौद्योगिकियां और उपकरणों की पेशकश करेगी।
कंपनी ने कहा कि इन स्टोर पर कॉन्टिनेंटल टायरों की व्यापक श्रृंखला के अलावा नवीनतम मशीनरी और प्रौद्योगिकी से लैस वर्कशॉप भी होगी।
कॉन्टिनेंटल इंडिया के पीएलटी प्रभाग में बिक्री एवं विपणन प्रमुख रजनीश कोचगवे ने कहा, ‘‘डीलरों के साथ निकटता से साझेदारी और गुजरात में उपभोक्ताओं के साथ ब्रांड को जोड़ने के लिए हमारे निरंतर प्रयासों के तहत हम दो नए स्टोर शुरू करने पर उत्साहित हैं।’’
उन्होंने कहा कि गुजरात कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है। इन नए स्टोर से शहर में कंपनी की पहुंच बढ़ेगी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
कंपनी ने बताया कि दो नए कोंटी प्रीमियम ड्राइव स्टोर क्रमश: 800 और 2,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैले है।
कंपनी इन नए स्टोर के जरिये हाल में बाजार में उतारी गई अपनी सीसी6, यूसी6 और एएक्स6 टायर श्रृंखला के साथ टायर सेवाओं में आधुनिक प्रौद्योगिकियां और उपकरणों की पेशकश करेगी।
कंपनी ने कहा कि इन स्टोर पर कॉन्टिनेंटल टायरों की व्यापक श्रृंखला के अलावा नवीनतम मशीनरी और प्रौद्योगिकी से लैस वर्कशॉप भी होगी।
कॉन्टिनेंटल इंडिया के पीएलटी प्रभाग में बिक्री एवं विपणन प्रमुख रजनीश कोचगवे ने कहा, ‘‘डीलरों के साथ निकटता से साझेदारी और गुजरात में उपभोक्ताओं के साथ ब्रांड को जोड़ने के लिए हमारे निरंतर प्रयासों के तहत हम दो नए स्टोर शुरू करने पर उत्साहित हैं।’’
उन्होंने कहा कि गुजरात कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है। इन नए स्टोर से शहर में कंपनी की पहुंच बढ़ेगी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।