मुंबई हवाई अड्डे पर किया गया सुरक्षा अभ्यास

Saturday, Sep 04, 2021 - 04:17 PM (IST)

मुंबई, चार सितंबर (भाषा) छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) की ओर से शनिवार को बताया गया कि निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत हवाई अड्डे पर एक छद्म सुरक्षा अभ्यास (मॉक ड्रिल) किया गया।
यह अभ्यास शनिवार की सुबह टर्मिनल दो पर किया गया। मुंबई हवाई अड्डे के संचालक की तरफ से बताया गया कि इस अभ्यास में कई हितधारक शामिल हुए।

उसने बताया कि सभी सफल परीक्षण और जांच के बाद हवाई अड्डे के टर्मिनल को सुरक्षित घोषित किया गया और अभ्यास पूर्वाह्न 11 बजकर 48 मिनट पर समाप्त हुआ।
हवाई अड्डा संचालक की तरफ से हालांकि यह नहीं बताया गया कि अभ्यास कितनी देर चला।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising