शीना बोरा हत्याकांड: सीबीआई ने अदालत को आगे की जांच बंद करने से अवगत कराया

Tuesday, Aug 17, 2021 - 10:16 PM (IST)

मुंबई, 17 अगस्त (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शीना बोरा हत्या मामले में आगे की जांच बंद करने के बारे में यहां की एक विशेष अदालत को मंगलवार को सूचना दी।
अपराध के बाद यह मामला तीन साल पहले 2015 में प्रकाश में आया था।
इस मामले की आगे की जांच बंद करने का अनुरोध विशेष सीबीआई न्यायाधीश ए एस सैयद की अदालत में दाखिल किया गया।
बोरा की उसकी मां एवं पूर्व मीडिया अधिकारी इंद्राणी मुखर्जी ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी।
मुखर्जी इस मामले में एक मुख्य आरोपी हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising