रुपया पांच सप्ताह के उच्च स्तर 74.19 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

Wednesday, Aug 04, 2021 - 08:49 PM (IST)

मुंबई, चार अगस्त (भाषा) घरेलू शेयर बाजार में आई तेजी और कच्चा तेल कीमतों में नरमी आने के बीच अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे की तेजी के साथ पांच सप्ताह के उच्च स्तर 74.19 प्रति डालर पर बंद हुआ।

डॉलर के मुकाबले अन्य एशियाई मुद्राओं में लाभ दर्ज होने से भी रुपये की धारणा मजबूत हुई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सुबह रुपया 74.16 पर खुला तथा कारोबार के दौरान ऊंचे में 74.08 और नीचे में 74.24 तक गया। अंत में यह पिछले सत्र के मुकाबले नौ पैसे की तेजी के साथ 74.19 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह 28 जून के बाद रुपये का उच्च स्तर है।

सूत्रों का मानना है कि भारत के केन्द्रीय बैंक के संभावित हस्तक्षेप से रुपये की तेजी पर कुछ अंकुश लग गया।

उन्होंने कहा कि स्थानीय शेयरों में तेजी आने और कच्चातेल कीमतों के नरम पड़ने से भी रुपये की धारणा मजबूत हुई।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.1 प्रतिशत की तेजी के साथ 92.09 हो गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising