मुंबई में व्यक्ति पर हमला करने और कूड़ा खिलाने के मामले में एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Aug 01, 2021 - 09:59 PM (IST)

मुंबई, एक अगस्त (भाषा) मुंबई में जोगेश्वरी इलाके में एक शख्स पर लोहे की छड़ से हमला करने और कूड़े दान से कचरा खिलाने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और दूसरे की तलाश की जा रही है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि घटना पिछले महीने की है और अपराध शाखा इकाई 10 ने एक रेलवे स्टेशन के पास से अब्दुल खालिद मलिक शेख (47) को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि शेख हिस्ट्री शीटर है और उसे दो बार तड़ीपार किया जा चुका है और उसपर इस मामले को लेकर मेघवाडी थाने में हत्या की कोशिश का मामलादर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा, “ उसका साथी फाहिद जाहिद अली शेख (20) फरार है और उसे पकड़ने की कोशिशें की जा रही हैं। शिकायतकर्ता और आरोपी एक ही इलाके में रहते हैं। घटना पुराने विवाद के कारण हुई थी। ”

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News