बांड प्रतिफल ऊंचा रहने से राज्यों ने अधिसूचित राशि का 38 प्रतिशत ही जुटाया

Tuesday, Jul 27, 2021 - 11:09 PM (IST)

मुंबई, 27 जुलाई (भाषा) बांड प्रतिफल 6.98 प्रतिशत के स्तर पर ऊंचा बने रहने के बीच राज्यों ने मंगलवार को हुई बांड नीलामी में पूर्व में अधिसूचित राशि 7,000 करोड़ रुपये का केवल 38 प्रतिशत ही कर्ज लिया। बांड प्रतिफल पिछले सप्ताह से थोड़ा ज्यादा है। रेटिंग एजेंसियों ने यह जानकारी दी।

रेटिंग एजेंसी इक्रा के अनुसार केवल तीन राज्यों तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल ने नीलामी में भाग लिये। इसमें तमिलनाडु ने 10 साल के लिये 2,000 करोड़ रु. के कर्ज को लेकर 6.97 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश ने 10 साल के कर्ज के लिए 2,500 करोड़ रुपये 6.99 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल ने नौ साल के लिए 2,500 के कर्ज को लेकर 6.99 प्रतिशत के प्रतिफल की पेशकश की। यह पिछली बार अधिसूचित राशि से 62 प्रतिशत कम है।

एक अन्य एजेंसी केयर रेटिंग्स के अनुसार कम भागीदारी का कारण 6.98 प्रतिशत की उच्च प्रतिफल हो सकता है जो पिछले सप्ताह से 0.01 प्रतिशत अधिक है। इसके अलावा नकदी भी वजह हो सकती है जो केंद्र के पिछले सप्ताह जीएसटी मद में 75,000 करोड़ रुपये जारी करने के बाद राज्यों के पास उपलब्ध है।
इक्रा के अनुसार मौजूदा सप्ताह में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर बांड निर्गम में 62 प्रतिशत और मासिक आधार पर 9.8 प्रतिशत और 9 प्रतिशत की कमी आयी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising