महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 हजार से अधिक मामले सामने आए, 163 रोगियों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jun 24, 2021 - 12:15 AM (IST)

मुंबई, 23 जून (भाषा) महाराष्ट्र में सात दिन के अंतराल के बाद बुधवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 हजार से अधिक (10,066) मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 59,97,587 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

इससे पहले 16 जून को एक दिन में संक्रमण के 10,107 मामले सामने आए थे, उसके बाद से रोजाना 10 हजार से कम मामले सामने आए।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 163 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,19,303 हो गई है। दिनभर में 11,032 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 57,53,290 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,21,859 है। संक्रमण से उबरने की दर 95.93 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.99 प्रतिशत है।

विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 2,41,801 जांच की गई हैं। अब तक कुल 4,01,28,355 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
मुंबई में संक्रमण के 864 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,21,963 हो गई। 23 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 15,338 तक पहुंच चुकी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News