मुंबई: तंजानिया का व्यक्ति 50 लाख रुपये मूल्य की कोकीन के साथ गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jun 24, 2021 - 12:14 AM (IST)

मुंबई, 23 जून (भाषा) मुंबई पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने तंजानिया के एक व्यक्ति को कथित तौर पर 205 ग्राम कोकिन के साथ उपनगर खार से गिरफ्तार किया। इसकी कीमत 50 लाख रुपये बताई गई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि एएनएसी की बांद्रा इकाई ने निको पिअस जॉन (60) को लिंकिंग रोड पर गश्त के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी की गतिविधि को संदिग्ध पाया और जांच करने पर उसके थैले से मादक पदार्थ बरामद हुआ, जिसकी कीमत 51.25 लाख रुपये है।
अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि जॉन दक्षिणी मुंबई और पश्चिम उपनगर में अमीर ग्राहकों को कोकीन बेचता था। वहीं एएनसी को यह भी शक है कि आरोपी का संबंध अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह से हो सकता है। आरोपी पहले भी मादक पदार्थ के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News