भारत का पहली तिमाही में माल निर्यात 87.2 अरब डॉलर पर पहुंचने का अनुमान : एक्जिम बैंक

punjabkesari.in Monday, Jun 14, 2021 - 04:18 PM (IST)

मुंबई 13 जून (भाषा) भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) ने रविवार को कहा कि देश का कुल माल निर्यात वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 70.1 प्रतिशत बढ़कर 87.2 अरब डॉलर पर पहुंच सकता है। पिछले साल इसी अवधि में निर्यात 51.3 अरब डालर का निर्यात हुआ था।
एक्जिम बैंक ने कहा कि गैर-तेल निर्यात चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून की तिमाही में 68.5 प्रतिशत बढ़कर 78.26 अरब डॉलर पर पहुंच सकता है। यह वित्त वर्ष 2020-21 की इसी अवधि में यह 46.4 अरब डॉलर था।

एक्जिम बैंक के तिमाही पूर्वानुमान के अनुसार भारत के निर्यात में तेज वृद्धि तुलनात्मक आधार के प्रभाव के कारण है । तेल की कमीमतों में उछाल तथा र उन्नत अर्थव्यवस्थाओं में मजबूत वृद्धि से भी भारत के निर्यात में तेजी आयी है।

बैंक के अनुसार देश में अप्रैल-मई 2021 के दौरान कोविड19 महामारी की दूसरी लहर से तिमाही के दौरान निर्यात में कुछ हद तक कमी आ सकती है। हालांकि भारत से जाने वाले शिपमेंट का कम प्रभावित होने का अनुमान है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News