नेशनल फर्टिलाइजर्स का चौथी तिमाही का घाटा 10 करोड़ रुपये से कम

Thursday, Jun 10, 2021 - 11:02 PM (IST)

मुंबई, 10 जून (भाषा) नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 की मार्च तिमाही में उसका एकीकृत घाटा कम होकर 9.53 करोड़ रुपये रह गया।
एनएफएल ने एक नियामकीय सूचना में बीएसई को बताया कि कंपनी का घाटा, एक साल पहले की समान अवधि में 248.65 करोड़ रुपये पर था।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन से होने वाली आय पिछले वर्ष की समान अवधि के 3,014.43 करोड़ रुपये से घटकर 2,961.17 करोड़ रुपये रही।
पूरे वर्ष 2020-21 में एनएफएल को 237.08 करोड़ रुपये का एकीकृत मुनाफा हुआ है जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 181.06 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
वर्ष के दौरान परिचालन से होने वाली आय 9.36 प्रतिशत घटकर 11,905.66 करोड़ रुपये रह गयी, जो कि वित्तवर्ष 2019-20 में 13,135.36 करोड़ रुपये थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising