बीएमसी ने अधिकारियों को सभी मेनहोल का निरीक्षण करने का निर्देश दिया

Thursday, Jun 10, 2021 - 06:24 PM (IST)

मुंबई, 10 जून (भाषा) बीएमसी ने भारी बारिश के बीच दो महिलाओं के खुले नाले में गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद अधिकारियों को शहर के सभी मेनहॉल का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

बृह्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) की ओर से जारी बयान के अनुसार निगम आयुक्त इकबाल चहल ने खुले मेनहोल में दो महिलाओं के गिरने का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर वायरल होने के बाद यह निर्देश दिया।
वह कथित सीसीटीवी फुटेज पूर्वी उपनगर भंदूप में विलेज रोड का बताया जा रहा है, जहां बुधवार को यह घटना हुई। बीएमसी ने बयान में कहा कि खुले मेनहोल पर एक नया ढक्कन लगा दिया गया है।

बीएमसी ने कहा कि वह मॉनसून आने से पहले आमतौर पर सभी मेनहोल का निरीक्षण करके जरूरत पड़ने पर उनके ढक्कन बदल देता है। हालांकि बुधवार को हुई भारी बारिश के बाद निगम एक बार फिर सभी मेनहोल का निरीक्षण करेगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising