चिकित्सकों की ‘मानहानि’ पर हास्य कलाकार सुनील पाल के खिलाफ प्राथमिकी

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 12:21 AM (IST)

मुंबई, पांच मई (भाषा) हास्य कलाकार सुनील पाल पर कोविड-19 प्रबंधन और मरीजों की देखभाल में लगे चिकित्सकों के खिलाफ मानहानिकारक टिप्पणी को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ऑफ मेडिकल कन्सलटेंट्स की प्रमुख डॉ. सुष्मिता भटनागर की शिकायत के आधार पर अंधेरी पुलिस ने मंगलवार को पाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

शिकायत के मुताबिक, पाल ने एक मनोरंजन चैनल पर एक शो के दौरान चिकित्सकों के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की।

पुलिस को दिये अपने बयान में डॉ. भटनागर ने कहा कि पिछले महीने उन्हें सोशल मीडिया पर एक वीडियो दिखा जिसमें पाल चिकित्सकों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते दिख रहे हैं।


डॉ. भटनागर ने पाल पर अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं के खिलाफ भी अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया।


वीडियो में पाल कह रहे हैं, “डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं, लेकिन 90 प्रतिशत डॉक्टरों ने बुरा स्वरूप ले लिया है और वे ढोंगी होते हैं। गरीब लोगों को कोविड के नाम पर पूरे दिन डराया जा रहा है, उन्हें यह कह कर अपमानित और प्रताड़ित किया जा रहा है कि कोई बिस्तर, प्लाज्मा, दवा नहीं है, ये नहीं है वो नहीं है।”

अधिकारी ने कहा कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News