कोविड-19: मुंबई में जांच संक्रमण दर 10 प्रतिशत से नीचे पहुंची

punjabkesari.in Friday, Apr 30, 2021 - 04:17 PM (IST)

मुंबई, 30 अप्रैल (भाषा) कोविड-19 से जूझ रहे मुंबई में राहत की उम्मीद नजर आई है जहां जांच संक्रमण दर गिर कर 10 प्रतिशत से कम हो गई है, बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

चहल के मुताबिक, मुंबई में संक्रमण दर 29 अप्रैल को 9.94 प्रतिशत थी जब कुल 43,525 नमूनों की जांच में से 4,328 लोग संक्रमित मिले थे।

जांच संक्रमण दर (टीपीआर) को जांच किये गए कुल नमूनों में से संक्रमित पाए गए नमूनों के अनुपात के तौर पर परिभाषित किया जाता है।

चहल ने दावा किया, “हमारी जांच दर करीब 44000 जांच के साथ अब इकाई में है। संभवत: मुंबई भारत का एक मात्र शहर है जहां ज्यादा जांच के साथ संक्रमण दर इकाई में है।”

नए मामलों में से 85 प्रतिशत में लक्षण नहीं होने को रेखांकित करते हुए आईएएस अधिकारी ने कहा कि शहर में खाली बिस्तरों की संख्या शुक्रवार दोपहर बाद बढ़कर 5725 हो गई जो मरीजों के भर्ती होने की संख्या में कमी को दर्शाता है।

पिछले साल महामारी के दौरान बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) का कार्यभार संभालने वाले चहल द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़े के मुताबिक, अप्रैल की शुरुआत में मुंबई का टीपीआर 20.85 प्रतिशत था।

इस महीने सबसे ज्यादा 27.94 प्रतिशत टीपीआर तीन अप्रैल को दर्ज किया गया था जब कुल 51,313 नमूनों की जांच में से 11,573 लोग संक्रमित पाए गए थे।

आंकड़ों से संकेत मिलता है कि 19 अप्रैल से जांच संक्रमण दर 20 प्रतिशत से नीचे गिरनी शुरू हुई थी।

इस हफ्ते के शुरू में महाराष्ट्र सरकार के कोविड-19 कार्यबल के सदस्य डॉ. शशांक जोशी ने कहा था कि महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में मुंबई बाजी पलटता हुई नजर आ रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News