एआरसी पर आरबीआई की समिति ने हितधारकों से सुझाव मांगे

Wednesday, Apr 28, 2021 - 05:26 PM (IST)

मुंबई, 28 अप्रैल (भाषा) परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों (एआरसी) पर आरबीआई की समिति ने बुधवार को एआरसी पर लागू होने वाले मौजूदा कानूनी और नियामक मसौदे की समीक्षा के लिए हितधारकों से सुझाव मांगे।

ये सुझाव 31 मई 2021 तक दिए जा सकते हैं।
आरबीआई ने 19 अप्रैल को एआरसी के कामकाज की समीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया था। समिति को एआरसी को सक्षम बनाने के लिए उपयुक्त उपायों की सिफारिश करनी है।
केंद्रीय बैंक ने आरबीआई के पूर्व कार्यकारी निदेशक सुदर्शन सेन की अध्यक्षता में इस समिति का गठन किया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising