महाराष्ट्र के डीजीपी को विरार अस्पताल अग्निकांड मामले की जांच करने को कहा: पाटिल

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 04:36 PM (IST)

मुंबई, 23 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को विरार के अस्पताल में लगी आग के मामले की गहन जांच करने को कहा है। बता दें कि इस हादसे में अस्पताल में भर्ती 13 कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को तड़के तीन बजे पालघर जिले के विरार स्थित निजी विजय वल्लभ अस्पताल की चार मंजिला इमारत के दूसरे तल पर बने आईसीयू में आग लग गई थी।
वालसे पाटिल ने ट्वीट में कहा कि आग की घटना, जिसमें 13 कोविड-19 मरीजों की जान चली गई, ‘‘बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और दर्दनाक’’ है।
मंत्री ने कहा, ‘‘ डीजीपी को मामले की गहराई से जांच करने का निर्देश दिया गया है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News