कोविड-19 सतर्कता समितियां गठित की जाएं: ठाकरे ने श्रम संगठनों से कहा

Thursday, Apr 22, 2021 - 09:27 PM (IST)

मुंबई,22 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने श्रम संगठनों से कामगारों की सुरक्षा के लिए फैक्टरी परिसरों में कोविड-19 सतर्कता समितियां गठित करने को कहा है।
ठाकरे ने बृहस्पतिवार को श्रम संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल बैठक के दौरान यह कहा।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रही है कि महामारी के कारण औद्योगिक उत्पादन और व्यापार प्रभावित नहीं हो और आर्थिक च्रक्र बेपटरी नहीं होने पाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मजदूर वर्ग और किसानों ने राज्य के विकास और प्रगति में अहम भूमिका निभाई है।

उन्होंने कहा,‘‘ वे महाराष्ट्र के विकास के आभारस्तंभ हैं। मैं श्रम संगठनों से अपील करता हूं कि वे कोविड से बचाव के नियमों का पालन करने के संबंध में जागरुकता फैलाएं। हमें सतर्क रहने की जरूरत है।’’
उन्होंने संगठनों से यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी कामगारों को संक्रमण रोधी टीका लगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising