रेल मंत्रालय ने बच्चे की जान बचाने वाले पॉइंट्समैन को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 01:19 AM (IST)

मुंबई, 20 अप्रैल (भाषा) रेल मंत्रालय ने अपनी जान खतरे में डालकर बच्चे की जान बचाने वाले मध्य रेलवे के कर्मचारी मयूर शेलके को 50 हजार रुपये के इनाम से सम्मानित करने की घोषणा की है।

रेलवे बोर्ड के प्रधान कार्यकारी निदेशक ने मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर शेलके को इनाम दिये जाने की जानकारी दी है।

पत्र में कहा गया है, ''''शेलके ने अपनी जान की परवाह किये बगैर चलती ट्रेन के सामने पड़े बच्चे को सुरक्षित बचा लिया।''''
घटना 17 अप्रैल को मुंबई के निकट वंगणी स्टेशन पर हुई, जहां शेलके पॉइंट्समैन के तौर पर तैनात हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News