ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक ने तरजीही आवंटन से 162 करोड़ रुपये जुटाए

Monday, Apr 19, 2021 - 06:16 PM (IST)

मुंबई, 19 अप्रैल (भाषा) लघु वित्त ऋणदाता ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक ने शेयरों के तरजीही आवंटन से 162 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
बैंक की ओर से सोमवार को जारी बयान में कहा गया है कि कुछ मौजूदा निवेशकों के साथ ऊंची नेटवर्थ वाले लोगों (एचएनआई) को 2.18 करोड़ रुपये के शेयरों का तरजीही आवंटन किया गया है। यह आवंटन 75 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर किया गया।
बैंक ने कहा कि शेयरों का मूल्य 30 सितंबर, 2020 की बुक वैल्यू पर निर्गम से पहले 2.64 गुना और निर्गम के बाद 2.45 गुना तय किया गया।
बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के पॉल थॉमस ने कहा कि इस अतिरिक्त पूंजी से बैंक की पूंजी पर्याप्तता करीब 2.5 प्रतिशत मजबूत होगी।
बैंक के अनांकेक्षित वित्तीय नतीजों के अनुसार बीते वित्त वर्ष 2020-21 में बैंक का सकल कारोबार 25.86 प्रतिशत बढ़ा है।
इस दौरान बैंक का कुल जमा सालाना आधार पर 28.04 प्रतिशत बढ़कर 9,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं बैंक का कुल ऋण सालाना आधार पर 23.61 प्रतिशत बढ़कर 8,413 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising