मुंबई के हाफकिन इंस्टीट्यूट को कोवैक्सीन का उत्पादन करने के लिए केन्द्र से अनुमति मिली

Friday, Apr 16, 2021 - 12:15 AM (IST)

मुंबई, 15 अप्रैल (भाषा) केन्द्र सरकार ने भारत बायोटेक के कोरोना वायरस रोधी टीके कोवैक्सीन के उत्पादन के लिए शहर के हाफकिन इंस्टीट्यूट को अपनी अनुमति दे दी है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पहले केंद्र से अनुरोध किया था कि वह हाफकिन इंस्टीट्यूट को कोवैक्सीन का उत्पादन करने की अनुमति दे।
वर्तमान में इसका निर्माण हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक द्वारा किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए केन्द्र ने अपनी मंजूरी दे दी है।

अधिकारी ने बताया कि ठाकरे ने अनुमति देने के लिए केन्द्र सरकार को धन्यवाद दिया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising