पित्ताशय की सर्जरी के बाद शरद पवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 05:19 PM (IST)

मुंबई, 15 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में पित्ताशय की सर्जरी के बाद बृहस्पतिवार को छुट्टी दे दी गई। पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने यह जानकारी दी।

पवार (80) की सोमवार को ''लैप्रोस्कोपिक'' सर्जरी की गई थी।

मलिक ने बताया, ''''पवार को कुछ समय पहले अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।''''
उन्होंने कहा कि पवार कुछ दिन घर पर विश्राम करेंगे।

इससे पहले 30 मार्च को राकांपा अध्यक्ष की पित्त वाहिका से एक पथरी निकालने के लिए अस्पताल में आपातकालीन एंडोस्कोपी की गयी थी।
पवार की पार्टी महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस के साथ गठबंधन सरकार में शामिल है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency