नोवा बेनिफिट्स ने 10 लाख डॉलर जुटाए

Wednesday, Apr 14, 2021 - 12:35 PM (IST)

मुंबई, 14 अप्रैल (भाषा) कॉरपोरेट स्वास्थ्य बीमा मंच नोवा बेनिफिट्स ने बुधवार को कहा कि उसने मल्टीप्लाई वेंचर्स, बेटर कैपिटल और टाइटन कैपिटल की अगुवाई में सीड फंडिंग से 10 लाख डॉलर जुटाए हैं।
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि रुपेक गोल्ड लोन के सीईओ सुमित मनियार और अर्ली सैलरी के सह-संस्थापक आशीष गोयल ने भी वित्त पोषण के इस दौर में निवेश किया है।

बेंगलुरु स्थित नोवा बेनिफिट्स के जरिए कर्मचारी अपने बीमा ई-कार्ड का उपयोग कर सकते हैं, कैशलेस अस्पताल ढूंढ सकते हैं और दावे कर सकते हैं।

इसके ग्राहकों में स्नैपडील, युलु बाइक, चुंबक, फिस्डम और डीलशेयर शामिल हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising