ठाकरे, मुंबई की महापौर ने आंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की

punjabkesari.in Wednesday, Apr 14, 2021 - 12:29 PM (IST)

मुंबई, 14 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने डॉ. बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर को उनकी 130वीं जयंती पर बुधवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।

ठाकरे और अन्य नेता सुबह मध्य मुंबई में स्थित भारतीय संविधान के निर्माता आंबेडकर के स्मारक चैत्य भूमि गए तथा भारत के पहले कानून एवं न्याय मंत्री को पुष्पांजलि अर्पित की।

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के कारण लगाए लॉकडाउन के कारण जयंती समारोह सादगी से मनाया गया।
आंबेडकर जयंती के अवसर पर हर साल बड़ी संख्या में लोग चैत्य भूमि आते हैं।

नगर निकाय प्रशासन ने पिछले साल और इस साल लोगों से अपील की कि स्मारक पर एक बार में पांच से ज्यादा लोग एकत्रित न हों।

कोरोना वायरस के मामले बेतहाशा बढ़ने पर महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को अगले 15 दिनों के लिए राज्य में लोगों की आवाजाही पर सख्त पाबंदियां लगाने की घोषणा की।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News