महाराष्ट्र सरकार ने कामकाजी महिलाओं के लिये मुंबई में हॉस्टल के निर्माण की घोषणा की

punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 08:07 PM (IST)

मुंबई, 13 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के मंत्री जितेन्द्र अव्हाड ने मंगवलार को मुंबई में कामकाजी महिलाओं के लिये 450 कमरों वाले हॉस्टल के निर्माण की घोषणा की।

राज्य के आवासीय मंत्री अव्हाड ने पत्रकारों से कहा कि महाराष्ट्र आवासीय एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण ने हॉस्टल के निर्माण के लिये शहर के मध्य में स्थित ताड़देव इलाके में एक भूखंड का चयन किया है।

उन्होंने कहा, ''''हम कामकाजी महिलाओं के लिये 450 कमरों वाले हॉस्टल का निर्माण करेंगे, जिसमें 1,000 महिलाएं रह सकती हैं। इसमें मनोरंजन केन्द्र और जिम जैसी आधुनिक सुविधाएं भी होंगी।''''
मंत्री ने कहा कि अगले दो साल में यह परियोजना पूरी हो जाएगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News