अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों के साथ वाहन खड़ा करने का मामला : गिरफ्तारी के बाद एपीआई काजी निलंबित

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 05:33 PM (IST)

मुंबई, 12 अप्रैल (भाषा) पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के सहकर्मी सहायक पुलिस निरीक्षक रियाज काजी को सोमवार को निलंबित कर दिया गया। एक दिन पहले ही एनआईए ने उन्हें उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों के साथ एसयूवी पाए जाने और इसके बाद मनसुख हिरन की हत्या की जांच के सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार किया था।


अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (आयुध इकाई) वीरेंद्र मिश्रा ने काजी के निलंबन का आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि वह कोई निजी काम नहीं कर सकते हैं और अगर इस आदेश का उल्लंघन किया जाता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


काजी को हर शुक्रवार को स्थायी आयुध इकाई के समक्ष पेश होने का आदेश दिया गया है।


राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने रविवार को काजी को गिरफ्तार किया।


एक अवकाश अदालत ने काजी को 16 अप्रैल तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News