डॉलरन के मुकाबने रुपया 19 पैसे की गिरावट के साथ 73.02 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ

Friday, Mar 05, 2021 - 06:24 PM (IST)

मुंबई , पांच मार्च (भाषा) वैश्विक बाजार में जोखिम बढ़ने के बीच डॉलर के मजबूत होने से अन्तरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को रुपया 19 पैसे की गिरावट के साथ 73.02 प्रति डालर (अनंतिम) पर बंद हुआ।

अंतर बैंक विदेशी विनिमय बजार में डालर-रुपया दर 72.98 पर खुली। रुपया एक समय मजबूत हो कर 72.73 तक चला गया था। बाद में डालर 73.09 रुपये तक चला गया।
अंत में रुपये की विनिमय दर 19 पैसे की गिरावट के साथ 73.02 रुपये प्रति डालर पर बंद हुई। बृहस्पतिवार को डालर-रुपया दर 72.83 पर बंद हुई थी।

छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की स्थिति का संकेत देने वाला डालर सूचकांक 0.35 प्रतिशत सुधर कर 91.95 पर पहुंच गया था।
वैश्विक बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 2.59 प्रतिशत बढ़कर 68.47 डालर प्रति बैरल पर चल रहा था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising