शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी चढ़े; वित्तीय शेयरों में तेजी

Wednesday, Mar 03, 2021 - 11:43 AM (IST)

मुंबई, तीन मार्च (भाषा) घरेलू शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को शुरुआती कारोबार में भी तेजी जारी रही। सूचकांकों को वित्तीय शेयरों की मजबूती से बल मिला।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 411.23 अंकों यानी 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 50,708.12 अंक पर और निफ्टी 124.65 अंकों यानी 0.84 फीसदी की तेजी के साथ 15,043.75 अंक पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी रही।

सेंसेक्स की कंपनियों में से 25 के शेयर बढ़त में थे।

मंगलवार को सेंसेक्स में 447.05 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की और निफ्टी में 157.55 अंक यानी 1.07 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी थी।

विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को भारतीय पूंजी बाजार में 2,223.16 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।

एशियाई बाजार बुधवार को दोपहर के कारोबार में बढ़त में चल रहे थे।

इस बीच, ब्रेंट क्रूड वायदा 0.64 प्रतिशत बढ़कर 63.02 प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising