सेंसेक्स 1,900 अंक से अधिक लुढ़का, निफ्टी ने 568 अंक का गोता लगाया

Saturday, Feb 27, 2021 - 02:36 PM (IST)

मुंबई, 26 फरवरी (भाषा) शेयर बाजारों में शुक्रवार को बड़ी गिरावट आयी और बीएसई सेंसेक्स 1,940 अंक लुढ़क गया। बांड बाजार में रिटर्न बढ़ने के साथ निवेशकों के जोखिम भरे इक्विटी बाजार से दूर होने के बीच वैश्विक स्तर पर चौतरफा बिकवाली से शेयर बाजारों में गिरावट आयी।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,939.32 अंक यानी 3.80 प्रतिशत लुढ़क कर 49,099.99 अंक पर बंद हुआ।

इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी 568.20 अंक यानी 3.76 प्रतिशत का गोता लगाकर 14,529.15 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के सभी 30 शेयर नुकसान में रहे।

ओएनजीसी में सर्वाधिक करीब 6.50 प्रतिशत की गिरावट आयी। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, पावर ग्रिड, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक भी नीचे आये।

खंडवार सूचकांकों में बैंक सूचकांक में 4.8 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आयी। वित्तीय और दूरसंचार सूचकांकों में भी क्रमश: 4.9 प्रतिशत और 3.85 प्रतिशत की गिरावट आयी।
एशिया के अन्य बाजारों में भी भारी गिरावट रही।

भारतीय समय के अनुसार दोपहर बाद खुले यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी गिरावट का रुख रहा।

विश्लेषकों के अनुसार ऐसा लगता है कि बांड पर रिटर्न बढ़ने से निवेशकों की जोखिम भरे शेयरों में रूचि कम हुई है। बांड बाजार में रुख का प्रभाव प्राय: इक्विटी बाजार में दिखता है।

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 1.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65.34 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising