कुशीनगर हवाईअड्डे को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन की अनुमति मिली

Tuesday, Feb 23, 2021 - 08:56 PM (IST)

मुंबई, 23 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर हवाईअड्डे को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन के लिए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से आवश्यक मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले साल जून में कुशीनगर हवाईअड्डे को अंतरराष्ट्रीय सुविधा का दर्जा दिये जाने को मंजूरी दे दी थी। मंत्रिमंडल ने कहा था कि इससे महत्वपूर्ण बौद्ध स्थल के लिए आवागमन की सुविधा बेहतर होगी।
अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने के बाद यह राज्य का तीसरा अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा प्रदान करने वाला हवाईअड्डा बन जाएगा।
पुरी ने ट्वीट किया, ‘‘कुशीनगर उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बनेगा। इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा बौद्ध सर्किट में यात्रा सुगम हो सकेगी।’’
अभी राज्य के दो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे... लखनऊ का चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा और वाराणसी का लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा है। इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर के जेवर में भी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बन रहा है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising