2020 में विलय-अधिग्रहण 33 प्रतिशत बढ़कर 36.9 अरब डॉलर हुआ

Friday, Feb 12, 2021 - 05:34 PM (IST)

मुंबई, 12 फरवरी (भाषा) अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के सौदों की मदद से 2020 में विलय और अधिग्रहण की गतिविधियों का आकार 33 प्रतिशत बढ़कर 36.9 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गयीं।

सलाहकार फर्म ग्रांट थॉर्नटन की रिपोर्ट के मुताबिक विलय और अधिग्रहण के सौदों की संख्या 2019 के 443 से घटकर 2020 में 353 रह गई, हालांकि इस दौरान हुए सौदों का आकार काफी बड़ा था, जैसे फेसबुक और गूगल द्वारा रिलायंस जियो में हिस्सेदारी लेने का सौदा 10.1 अरब डॉलर का था।

रिपोर्ट में कहा गया कि इस साल नौ अन्य सौदों की कीमत भी एक अरब डॉलर से अधिक की थी और इस साल के शीर्ष सौदों का आकार कुल सौदों के मुकाबले दो-तिहाई था।

रिपोर्ट के मुताबिक कुल 35 सौदे ऐसे थे, जिनका आकार 10 करोड़ डॉलर से अधिक था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising