शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे मजबूत

Tuesday, Jan 19, 2021 - 11:55 AM (IST)

मुंबई, 19 जनवरी (भाषा) घरेलू शेयर बाजार में तेजी और अमेरिकी डॉलर की कमजोरी के चलते रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 13 पैसे चढ़कर 73.15 के स्तर पर आ गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू इकाई अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.16 पर खुली और बढ़त के साथ 73.15 के स्तर पर आ गई, जो पिछले बंद के मुकाबले 13 पैसे की मजबूती दर्शाता है।

रुपया सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 73.28 पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को सकल आधार पर 650.60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.47 प्रतिशत बढ़कर 55.01 डॉलर प्रति बैरल पर था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising