रुपये में चार दिन की तेजी का सिलसिला टूटा , डॉलर के मुकाबले तीन पैसे कमजोर

Friday, Jan 15, 2021 - 07:17 PM (IST)

मुंबई, 15 जनवरी (भाषा) रुपये में तीन दिन की तेजी का सिलसिला शुक्रवार को थम गया और इसकी विनिमय दर तीन पैसे टूटकर 73.07 प्रति डॉलर पर बंद हुई। एशियाई मुद्राओं के कमजोर होने और घरेलू शेयरों में भारी बिकवाली का रुपये पर असर दिखा।

अंतरबैंक विदेशीविनिमय बाजार 73.07 पर खुला और कारोबार के दौरान रुपया 72.99 से 73.15 प्रति डॉलर के बीच चढ़ता उतरता रहा। अंतत: यह पिछले बंद भाव के मुकाबले तीन पैसे की गिरावट के साथ 73.07 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

साप्ताहिक के दौरान रुपये में कुल मिला कर प्रति डालर 17 पैसे अथवा 0.23 प्रतिशत की तेजी आई।

घरेलू मोर्चे पर बीएसई सेंसेक्स 549.49 अंक टूटकर 49,034.67 अंक पर बंद हुआ।

छह प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक 0.16 प्रतिशत बढ़कर 90.38 हो गया।

शेयर एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफपीआई) ने पूंजी बाजार शुक्रवार को 971.06 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।

इस बीच ब्रेंट क्रूड का वायदा 1.51 प्रतिशत गिरकर 55.57 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising