कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव

Wednesday, Jan 06, 2021 - 10:11 AM (IST)

मुंबई, छह जनवरी (भाषा) कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव देखने को मिला और 48,616.66 के रिकार्ड स्तर पर खुलने के बाद इसमें गिरावट हुई।
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 179 अंकों की वृद्धि के बाद फिलहाल 38.03 अंक या 0.08 प्रतिशत गिरकर 48,399.75 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 8.10 अंक या 0.06 प्रतिशत गिरकर 14,191.40 पर था।

सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत का उछाल आईटीसी में आया। इसके अलावा बढ़ने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फाइनेंस शामिल हैं।

दूसरी ओर ओएनजीसी, टाइटन, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल में गिरावट हुई।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 260.98 अंक या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 48,437.78 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 66.60 अंक या 0.47 प्रतिशत बढ़कर 14,199.50 पर पहुंच गया।

अन्य एशियाई बाजारों में शंघाई, टोक्यो, सियोल और हांगकांग में गिरावट का रुख था।
इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.56 प्रतिशत बढ़कर 53.90 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising