एस्सल समूह ने क्रूज कारोबार संत चटवाल कंपनी को बेचने का सौदा किया

Friday, Nov 20, 2020 - 04:45 PM (IST)

मुंबई, 20 नवंबर (भाषा) जी मीडिया के प्रवर्तक एस्सल समूह ने अपने क्रूज कारोबार और ब्रांड जलेश क्रूजेज को वाटरवेज लेज़र को बेचने की घोषणा की है। इस सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया है।

आधिकारिक बयान के मुताबिक समूह इस कारोबार का परिचालन जेन क्रूजेज के तहत कर रहा था। असल में यह मॉरिशस की जलेश क्रूजेज की भारतीय बिक्री एजेंट कंपनी के तौर पर काम कर रही थी।

कोरोना वायरस के चलते फरवरी से होटल्स, एयरलाइंस, सिनेमाहॉल और क्रूजेज का कारोबार ठंडा पड़ा है। इसके अलावा जी समूह की कुछ कंपनियां नकदी संकट का सामना कर रही हैं।

वाटरवेज लेज़र अमेरिका में रहने वाले प्रवासी भारतीय संत चटवाल द्वारा प्रवर्तित ड्रीम होटल समूह का हिस्सा है।

बयान के मुताबिक इस सौदे के तहत जलेश क्रूजेज का पूरा डिजिटल कारोबार, प्रौद्योगिकी कामकाज, ग्राहकों को जोड़ने वाला सॉफ्टवेयर और ग्राहकों, ट्रैवेल एजेंट एवं सहयोगी नेटवर्क के लोगों का डेटाबेस भी शामिल है।

वाटरवेज, जेन क्रूजेज के मौजूदा कार्यकारी और कर्मचारियों को भी अपने यहां नौकरी देगी। जर्गन बेलोम कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी बने रहेंगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising