स्पाइस जेट भारत-बांग्लादेश के बीच आठ नयी उड़ानें शुरू करेगी

Monday, Oct 26, 2020 - 07:27 PM (IST)

मुंबई, 26 अक्टूबर (भाषा) निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी स्पाइसजेट पांच नवंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच आठ नयी उड़ानें शुरू करेगी। कंपनी इनकी शुरुआत दोनों देशों के बीच विशेष द्विपक्षीय उड़ान समझौते (एयर बबल पैक्ट) के तहत करेगी।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वह सप्ताह में चार दिन कोलकाता से चटगांव के बीच सीधी उड़ान सेवा का परिचालन करेगी। चटगांव उसके सेवा नेटवर्क में 11वां अंतरराष्ट्रीय स्थान होगा।

इसके अलावा दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई से ढाका को भी जोड़ेगी। सभी नयी उड़ानें पांच नवंबर से शुरू होंगी।

कंपनी की मुख्य वाणिज्य अधिकारी शिल्पा भाटिया ने कहा कि बांग्लादेश से हमें हमेशा मजबूत मांग मिली है। हमें भरोसा है कि नयी उड़ानें इन मार्गों पर यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएंगी।

नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 17 अक्टूबर को ट्वीट कर घोषणा की थी कि भारत-बांग्लादेश के बीच हर हफ्ते 28 उड़ानों का परिचालन होगा।

कोविड-19 के दौर में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर विभिन्न तरह के प्रतिबंध हैं। ऐसे में कई देशों ने अपनी सुविधा और आवश्यकतानुसार द्विपक्षीय विशेष उड़ान समझौते किए हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising