लॉकडाउन के दौरान उद्यमों के खिलाफ धोखाधड़ी के प्रयास हुये दोगुने: रिपोर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 10:54 PM (IST)

मुंबई, 20 अक्टूबर (भाषा) कोविड- 19 महामारी पर अंकुश पाने के लिये लगाये गये लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में भारतीय उद्यमों के खिलाफ आनलाइन धोखाधड़ी के प्रयास दोगुने हो गये। अमेरिका की सूचना और आंतरिक दृष्टि रखने वाली कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुये कहा कि जैसे जैसे अर्थव्यवस्था को खोले जाने का क्रम शुरू हुआ धोखाधड़ी के प्रयास के मामलों में भी कमी आती चली गई।
ट्रांस यूनियन नामक इस कंपनी ने पाया कि लॉकडाउन के पहले चरण (11 मार्च से लेकर 18 मई के बीच) में भारतीय व्यवसायों के खिलाफ आनलाइन धोखाधड़ी के प्रयास महामारी से पहले की अवधि (एक जनवरी से 10 मार्च 2020) के मुकाबले 121 प्रतिशत बढ़ गये।
कंपनी ने कहा है कि 19 मई से 25 जुलाई के बीच जैसे ही काम धंधे शुरू होने लगे तो धोखाधड़ी के इन प्रयासों में गिरावट आने लगी और लॉकडाउन के पहले चरण के मुकाबले ऐसे प्रयास 29 प्रतिशत कम हो गये।
कंपनी धोखाधड़ी से बचाव का समाधान पेश करती है। कंपनी 40 हजार से अधिक वेबसाइट और ऐप पर नजर रखती है और अरबों डालर के लेनदेन पर खुफिया नजर रखती है।
ट्रांसयूनियन के भारत स्थित कार्यालय में धोखाधड़ी, निदान और वैकल्पिक डेटा के प्रमुख शालीन श्रीवास्तव ने कहा धोखाधड़ी करने वाले ये लोग अपने प्रयासों में असफल रहे क्योंकि उद्यमों द्वारा अपनाये गये सुरक्षा उपायों की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाये।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News