दरेकर ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना

Wednesday, Sep 02, 2020 - 07:41 PM (IST)

मुंबई,दो सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक पत्रकार की मौत पर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर बुधवार को निशाना साधा।
दरेकर ने आरोप लगाया कि शिवसेना की अगुवाई वाली राज्य सरकार संक्रमण को काबू करने में विफल रही है। साथ ही उन्होंने ठाकरे पर ‘‘ घर से काम’’ करने का आरोप लगाया।

भाजपा नेता ने कहा,‘‘ ठाकरे घर से काम कर रहे हैं। वह मंत्रालय में बैठकों में भी शामिल नहीं होते जबकि बांद्रा स्थित उनका घर उतनी दूर भी नहीं है।’’
दरेकर ने कहा कि राज्य सरकार कोविड -19 को नियंत्रित करने में पूरी तरह से विफल रही है और पत्रकार की मौत इसका ‘‘नया उदाहरण’’ है।’’ गौरतलब है कि एक मराठी समाचार चैनल में काम करने वाले 42 वर्षीय एक पत्रकार का बुधवार को पुणे में निधन हो गया। उनके परिजनों ने आरोप लगाया कि उन्हें समय पर कार्डियक एम्बुलेंस नहीं मिली।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising