विदेशीमुद्रा भंडार 2.296 अरब डॉलर बढ़कर 537.548 अरब डॉलर पर पहुंचा

Friday, Aug 28, 2020 - 08:58 PM (IST)

मुंबई, 28 अगस्त (भाषा) देश का विदेशी मुद्रा भंडार 21 अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान 2.296 अरब डॉलर बढ़कर 537.548 अरब डॉलर पर पहुंच गया। शुक्रवार को जारी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

विदेशी मुद्रा भंडार इससे पहले 14 अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान 2.939 अरब डॉलर घटकर 535.252 अरब डॉलर रह गया था।
विदेशी मुद्रा भंडार इससे भी पहले सात अगस्त को समाप्त सप्ताह में 3.623 अरब डॉलर बढ़ककर 538.191 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया था।
विदेशीमुद्रा भंडार में वृद्धि का मुख्य कारण विदेशीमुद्रा आस्तियों का बढ़ना रहा है जो मुद्राभंडार का अहम हिस्सा होता है। समीक्षाधीन अवधि में देश की विदेशी मुद्रा आस्तियां 2.618 अरब डॉलर बढ़कर 494.168 अरब डॉलर के बराबर रहीं। विदेशी मुद्रा आस्तियों का मूल्य डालर के प्रवाह के साथ साथ भंडार में मौजूद यूरो, पाउंड और येन जैसी मुद्राओं की डॉलर के साथ विनिमय दर में उतार चढ़ा से भी प्रभावित होता है।

इस दौरान देश का स्वर्ण भंडार 33.1 करोड़ डॉलर घटकर 37.264 अरब डॉलर रह गया।

वहीं देश का अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ विशेष आहरण अधिकार 20 लाख डॉलर बढ़कर 1.481 अरब डॉलर हो गया।

इस दौरान आईएमएफ के पास देश का आरक्षित मुद्रा भंडार भी 60 लाख डॉलर बढ़कर 4.634 अरब डॉलर हो गया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising