ग्रीनटेक ने दोपहिया, तिपहिया, हल्के वाहनों के लिये ईवी बैटरी पेश की

Thursday, Aug 27, 2020 - 04:53 PM (IST)

मुंबई, 27 अगस्त (भाषा) लीथियम आयन बैटरियां बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी ग्रीनटेक ने दोपहिया, तिपहिया वाहनों और ट्रैक्टर व हल्के वाहनों के लिये उच्च तकनीक वाली बैटरी का बृहस्पतिवार को अनावरण किया।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ग्रीनटेक अपने नये संयंत्र में रॉबिन -72 और शिखर स्मार्ट दोपहिया, तिपहिया वाहन बैटरी का निर्माण करेगी। इसमें कहा गया कि इस संयंत्र में इंटरनेट ऑफ थिंग्स से लैस दोपहिया स्टार्टर बैटरी पिंटेल और ट्रैक्टरों व हल्के वाहनों के लिये उपयुक्त बड़ी बैटरी फाल्कन का भी विनिर्माण किया जायेगा।

कंपनी के सह-संस्थापकों निखिलेश मिश्रा और पुनीत जैन ने कहा, ‘‘यह हमेशा हमारा सपना था कि एक तकनीकी रूप से उन्नत लिथियम-आयन बैटरी उत्पाद संयंत्र स्थापित करें, जो इसके उत्पादन प्रणाली के साथ-साथ भारतीय परिस्थितियों के लिये निर्मित हो। हमें उम्मीद है कि भारतीय लोग तेजी से ईवी को अपनायेंगे।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising