रुपया छह पैसे की गिरावट के साथ 74.90 प्रति डॉलर पर

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 08:49 PM (IST)

मुंबई, 14 अगस्त (भाषा) आर्थिक सुधार की गति बहुत धीमी होने तथा मुद्रास्फीति में वृद्धि के आंकड़े सामने आने के बाद अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को कारोबारी धारणा प्रभावित हुई तथा अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया छह पैसे की गिरावट के साथ 74.90 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

सुबह के कारोबार में रुपया 74.85 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और बाद में 74.90 तक नीचे चला गया। कारोबार के अंत में यह छह पैसे की गिरावट दर्शाता 74.90 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये ने दिन के उच्चतम स्तर 74.74 और निम्नतम स्तर 74.93 प्रति डॉलर को छुआ।
साप्ताहिक आधार पर डॉलर के मुकाबले रुपये में तीन पैसे की तेजी दर्ज हुई है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुक्रवार को 433.15 अंक अथवा 1.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,877.34 अंक पर बंद हुआ।

एक्सचेंज के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने शुक्रवार को 46.39 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, खाद्य वस्तुओं के महंगा होने के कारण देश की खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 6.93 प्रतिशत हो गई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News