अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे की गिरावट के साथ बंद

Wednesday, Aug 12, 2020 - 03:02 PM (IST)

मुंबई, 12 अगस्त (भाषा) घरेलू शेयर बाजार की कमजोरी के चलते रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे की गिरावट के साथ 74.83 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 74.78 पर खुला और आगे कमजोर रुख के साथ कारोबार करता हुआ अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.83 पर बंद हुआ।
इस तरह रुपये में पिछले बंद भाव 74.78 के मुकाबले पांच की गिरावट हुई।
दिन के कारोबार के दौरान रुपये ने 74.77 के ऊपरी स्तर को और 74.93 के निचले स्तर को देखा।
छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति को दर्शाना वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत गिरकर 93.59 पर पहुंच गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार के नकारात्मक रुख और औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में कमजोरी के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। हालांकि, विदेशी कोषों की आवक ने रुपये का समर्थन किया और गिरावट को रोक दिया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और उन्होंने सकल आधार पर 1,013.66 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising