मुंबई में कोविड-19 के मामले 1.25 लाख से अधिक हुए, 48 और मरीजों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 11, 2020 - 11:03 PM (IST)

मुंबई, 11 अगस्त (भाषा) मुंबई में मंगलवार को कोविड-19 के 917 नये मामले सामने आये जिससे यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,25,239 हो गई। वहीं 48 और मरीजों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 6,890 हो गई। यह जानकारी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने दी।

बीएमसी ने कहा कि दिन में 1,154 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 99,147 हो गई।

बीमएसी ने कहा कि मुंबई में ठीक होने की दर वर्तमान में 79 प्रतिशत है। मामलों के दोगुना होने की दर 88 दिन है।

बीएमसी ने कहा कि महानगर में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 18,905 है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News