डालर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में आठ पैसे मजबूत होकर 74.82 रुपये पर पहुंचा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 11, 2020 - 10:59 AM (IST)

मुंबई, 11 अगस्त (भाषा) अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में आठ पैसे चढ़कर 74.82 रुपये प्रति डालर तक पहुंच गया। दुनिया की कुछ प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर के कमजोर पड़ने और घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती का रुख जारी रहने से रुपये में मजबूती रही।

कारोबार की शुरुआत में डालर के समक्ष रुपये की विनिमय दर 74.83 रुपये प्रति डालर रही। इसके कुछ देर बाद यह और मजबूत होकर 74.82 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। इस भाव पर यह पिछले दिन के बंद भाव 74.90 रुपये प्रति डालर के मुकाबले आठ पैसे मजबूती में रहा।
इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मकाबले डालर की मजबूती का आकलन करने वाला डालर सूचकांक 0.06 प्रतिशत घटकर 93.52 अंक रह गया।

विदेशी मुद्रा डीलर का कहना है कि घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और विदेशी मुद्रा कोषों का निवेश जारी रहने से रुपये को मजबूती मिली है। शेयर बाजारों के अस्थाई आकड़ों के मुताबिक विदेशी कोषों ने सोमवार को भारतीय बाजारों में 302.88 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की।
बहरहाल, कारोबारियों की नजर आज शाम जारी होने वाले औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आंकड़ों पर रहेगी।

इस बीच ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 0.47 प्रतिशत बढ़कर 45.20 डालर प्रति बैरल हो गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News